Maharajganj

मिशन शक्ति के साथ महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगा नया मुकाम

 

मंडलायुक्त और डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश, गांवों में पंपलेट और सीसीटीवी व्यवस्था पर जोर

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को और मजबूत करने के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित बुद्धा सभागार में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और डीआईजी एस. चन्नप्पा की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि अभियान से जुड़े सभी कार्यक्रमों की फोटो और विवरण पोर्टल पर अपलोड किए जाएँ और विभाग नियमित समीक्षा करें। गांवों और वार्डों में पंपलेट वितरण के जरिए महिलाओं की सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने पर जोर दिया गया। महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112, एंटी-रोमियो स्क्वॉड और महिला बीट पुलिस व्यवस्था का प्रचार-प्रसार बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। आरटीओ विभाग को काली फिल्म हटाने और वाहन अपराध रोकने के लिए अभियान चलाने का आदेश मिला। बैठक के बाद डीआईजी एस. चन्नप्पा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिशन शक्ति प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा की और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने त्योहारों और भीड़भाड़ वाले आयोजनों में विशेष सतर्कता बरतने और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। सदर कोतवाली और श्यामदेउरवा थाना का निरीक्षण भी किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि मिशन शक्ति केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का दायित्व है कि महिलाएं सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में रहें।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल